राजधानी के ओखला औद्योगिक इलाके में ड्यूटी के दौरान नगर निगम के दो सफाई कर्मचारी घायल हो गए. इसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार दोनों कर्मचारी ओखला औद्योगिक क्षेत्र के गोल चक्कर पर शुक्रवार सुबह ड्यूटी कर रहे थे. उसी दौरान एक ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे दोनों घायल हो गए. हादसे के बाद सूचना पुलिस को दी गई. दोनों कर्मचारियों को अस्पताल भर्ती कराया गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी एकत्रित हो गए.
यह भी पढ़े- दिल्ली हिंसा की साजिश रचने की वाली आरोपी शिफा उर रहमान की जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी
यूनियन नेता नवीन वैद ने बताया कि दो कर्मचारी ओखला के गोल चक्कर के पास ड्यूटी पर थे. उसी दौरान ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दिया. दोनों घायल हो गए जिसमें से एक की हालत गंभीर है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. हम निगम से और दिल्ली पुलिस से मांग करते हैं कि दोनों कर्मचारियों के साथ न्याय किया जाए और दोषी ड्राइवर पर कड़ी कार्रवाई की जाए. घायल कर्मचारियों की पहचान शिवम और कर्ण के रूप में हुई है. पुलिस जांच कर रही है.