कल यानी 3 मई को देश में ईद का त्यौहार मनाया जाएगा लेकिन त्योहार के इस रंग में किसी तरह का भंग ना पड़े इस को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है गृह मंत्रालय के कड़े रुक को देखते हुए दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है त्योहार को देखते हुए पुलिस असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रख रही है और इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों पर पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है दरअसल हाल में अजान बनाम हनुमान चालीसा को लेकर जहांगीरपुरी इलाके में बड़ा विवाद हो गया था यही वजह है कि सरकार किसी भी कीमत पर ईद के त्यौहार पर कोई लापरवाही नहीं चाहती है
दिल्ली में ईद के त्योहार को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। इसके तहत कहा गया है कि, कहीं भी अनावश्यक भीड़ जमा न होने दी जाए। यही नहीं सभी जिलों के तमाम बड़े अधिकारी अपने-अपने जिलों में गश्त करेंगे।
यह भी पढ़े – Breaking News: सरेआम पत्नी ने की पति की पिटाई, पुलिस ने छुड़ाया
पुलिसबल की तैनाती बढ़ाई
दिल्ली पुलिस ने ईद के त्योहार के रंग में किसी तरह का भंग ना हो इसके लिए उचित कदम उठाए हैं। इसके तहत पुलिस ने संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करने के साथ ही यहां पर पुलिसबल की संख्या भी बढ़ा दी है।