पिछले कुछ घंटे में गाजियाबाद में दो मुठभेड़ में पुलिस ने दो इनामी बदमाश मार गिराया है. पहला एक लाख रुपये का इनामी बदमाश बिल्लू दुजाना है, जबकि दूसरा 50 हजार का इनामी बदमाश राकेश दुजाना था. दोनों ही मुठभेड़ में दो कॉन्स्टेबल घायल हो गए, जबकि दो अलग-अलग सर्किल के दो सीओ की बुलेट प्रूफ जैकेट ने उनकी जान बचाई है.
पहली मुठभेड़ गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में हुई. पुलिस टीम की बैरिकेडिंग देखकर दो संदिग्ध कच्चे रास्ते पर बाइक समेत फरार हो रहे थे. इस दौरान उनकी बाइक एक तार में फंस गई, जिसके चलते दोनों व्यक्ति गिर गए. गिरने के बाद संदिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस पर गोली चला दी. मौके पर सीओ भी मौजूद थे. जिनकी बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी और वह बाल-बाल बच गए. लेकिन इस दौरान एक कॉन्स्टेबल घायल हो गया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक लाख का इनामी बदमाश बिल्लू गैंगस्टर उर्फ अवनीश दुजाना घायल हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई