जयपुर शहर से 3 सनसनीखेज मामले सामने आए हैं 3 महिलाओं ने अपने अपने पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराए हैं आपको बता दें कि तीनों में से एक अस्पताल में भर्ती है, एक घर में बीमार है और एक दो बेटियों के साथ तनाव में है और वही तीनों के पति आजाद घूम रहे हैं जयपुर की मुहाना, करणी विहार और चौमू थाना पुलिस ने तीनों केस दर्ज किए हैं।
आपको बता दें कि पति ने अपने पत्नी का नंबर कॉल गर्ल बताकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके बाद लोग रेट पूछने लगे।
करणी विहार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपने पति प्रवीण के खिलाफ केस दर्ज कराया है जिसमें पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 18 साल पहले भरतपुर के रहने वाले पुनीत से हुई थी पति सब तरह से नशे करता था जो शादी के बाद भी नहीं छोटा। जिसके बाद पति से तंग आकर पत्नी जयपुर में रहने लगी। लेकिन पुनीत की सनक कायम रहे उसने पत्नी के नंबर सोशल मीडिया पर डाल दिया न्यूड फोटोस के साथ और कॉल गर्ल बताकर नंबर लिख दिया। लोगों ने रेट पूछने के लिए फोन करना शुरू कर दिया जब जाकर खुलासा हुआ। पीड़िता ने केस दर्ज कराया है।
यह भी पढ़े – रोडवेज ने नियमों में किया बदलाव, अब सामान का भी लगेगा किराया, जानिए नये नियम
सिर नहीं दबाने पर हो गया बवाल, थिनर डालकर आग लगा ली, पति अस्पताल लेकर नहीं गया।
उधर मुहाना इलाके में रहने वाली डिंपल ने अपने पति सत्य प्रकाश के खिलाफ अस्पताल से पर्चा बयान पर केस दर्ज कराया है। पत्नी ने आरोप लगाया कि शादी के 8 साल होने के बाद भी पति ने नशा करना नहीं छोड़ा। नशे के चलते बाइक, जेवर सब बेच दिया। 2 दिन पहले सिर में दर्द होने की बात पर बवाल हुआ और गुस्से में डिंपल ने खुद पर थिनर डालकर आग लगा ली उसके बाद भी पति और परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर नहीं गए। बाद में पीड़िता ने अपने भाई को फोन किया और फिर अब पर्चा बयान पर अस्पताल से केस दर्ज कराया है।
कोर्ट ने समझा कर भेजा, आधा घंटे बाद ही पति ने पत्नी की जान लेने की कोशिश की
उधर चौमू थाने में ज्योति ने अपने पति श्रवण के खिलाफ केस दर्ज कराया है। ज्योति ने पुलिस को बताया कि पति और पत्नी में शादी के कुछ दिन बाद अनबन होने लगी और एक दूसरे पर केस कर दिया। केस की सुनवाई चौमू न्यायलय में थी तो कोर्ट ने गुरुवार को बुलाया था। दोनो कोर्ट पहुंचे तो कोर्ट ने बच्चे का हवाला देते हुए दोनो को राजीनामा करने की सलाह दी। दोनो ने मान ली और दोनो अपने घर बाइक से रवाना हो गए। लेकिन कुछ ही देर में फिर से विवाद हो गया। चलती बाइक पर ही झगड़ा हो गया। बच्चा बीच में बैठा था और माता पिता में विवाद चल रहा था। आरोप है कि सुनसान इलाके में श्रवण ने बाइक रोकी और पत्नी ज्योति के गले में उसकी ही चुन्नी लपेट कर जान लेने की कोशिश की। बच्चा चीख तो वहां से गुजर रहे लोगों ने मदद की और श्रवण को पुलिस के हवाले किया। अब केस दर्ज है।