हल्द्वानी: बरेली-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑटो के बचाने के चक्कर में एक ट्रक हाईवे पर पलट गया. जिससे ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. चालक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. बताया जा रहा कि ट्रक का चालक वाहन में दब गया. लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला
बताया जा रहा है कि हल्द्वानी से एक स्टोन क्रशर से रेता बजरी लादकर हाइवा ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कंपनी के प्लांट में ले जा रहा था. ट्रक मोतीनगर चौराहे पर पहुंचा था कि इस दौरान सामने से आ रहे ऑटो को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया. ट्रक के पलटने से यातायात भी बाधित रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से ट्रक को साइड कर यातायात को सुचारू कराया है. वहीं हाईवे से ट्रक को उठाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
गौरतलब है कि नैनीताल बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माणाधीन है. पिछले कई सालों से काम अधर में लटका हुआ था. ये राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार हादसों का कारण बन रहा है. खस्ताहाल सड़क के चलते कई लोग जान गंवा चुके हैं, लेकिन हाईवे निर्माण की गति धीमी है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं.