टीपी नगर पुलिस और एसओजी टीम ने स्मैक तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा है. पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 149 ग्राम स्मैक बरामद की है. बरामद स्मैक की कीमत करीब ₹15 लाख के आसपास बताई जा रही है. वहीं पौड़ी पुलिस ने भी दो युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि देर सोमवार रात टीपी नगर पुलिस चौकी और एसओजी नैनीताल की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ओपन यूनिवर्सिटी के पास के जंगल की ओर बाइक से दो युवकों को जाते हुए देखा. इस दौरान पुलिस की टीम ने बाइक सवार दो युवकों को धर दबोचा है. आरोपियों के कब्जे से 149 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उनके नाम राजू मौर्या व रोहताश कश्यप हैं, जो मूलरूप से उत्तर प्रदेश रामपुर मिलक के रहने वाले हैं.