कंधमाल: फूलबनी सदर थाना क्षेत्र के लहाबादी में शनिवार रात को एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. इस दुर्घटना में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना उस वक्त हुई जब कार अचानक ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए बरहामपुर एमकेसीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें – BREAKING NEWS: गुजरात की एक फैक्ट्री में हुआ भयानक विस्फोट, 2 मजदूर घायल
प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, कार में सवार सभी व्यक्ति समारोह में शामिल होने के बाद तलपाड़ा से गुमगड़ा लौट रहे थे. दुर्घटना के बाद कार में मौजूद चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अन्य चार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.