टिहरी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 10 मार्च को नतीजे आने हैं. ऐसे में पंडितों ने भविष्यवाणी करना शुरू कर दिया है. टिहरी गढ़वाल निवासी ज्योतिषाचार्य उमाधर बहुगुणा ने इस विधानसभा चुनाव समेत भविष्यवाणी की है कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा के सितारे काफी अच्छे हैं. उमाधर बहुगुणा ने कहा कि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की कुंडली देखी है. उनकी ग्रह चाल इस समय काफी अच्छी चल रही है. उत्तराखंड में पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से भाजपा की सरकार बनेगी. वहीं, भाजपा के ग्रह भी अच्छे हैं तो इस विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनेगी. इसके साथ ही ज्योतिषाचार्य उमाधर बहुगुणा ने पांचों राज्यों में हुए चुनावों को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई, एक की मौत, दो घायल देश
ज्योतिषाचार्य उमाधर बहुगुणा ने कहा कि उनकी ज्योतिष विद्या के अनुसार पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के ग्रह चाल अच्छे हैं और चार राज्य उत्तराखंड, यूपी, गोवा, मणिपुर में भाजपा सीधे सरकार बनाने जा रही है. वहीं, पंजाब में सहयोगी के साथ मिलकर भाजपा सरकार बनाएगी.आचार्य उमाधर बहुगुणा के अनुसार उन्होंने अबतक जितनी भी भविष्यवाणी की हैं, वे सभी सही साबित हुई हैं. बहुगुणा का दावा है कि इससे पहले उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा के लिए भविष्यवाणी की थी, वह सच साबित हुई थी. वहीं उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के पिछले चुनाव में ट्रम्प के लिए भी भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई. उमाधर बहुगुणा ने कहा कि उनके द्वारा की गई भविष्यवाणी कि एलके आडवाणी कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे, सही साबित हुई. वहीं महागठबंधन के सभी बड़े नेताओं के साथ ही राहुल गांधी के लिए उन्होंने कहा था कि उन्हें फिलहाल 2022 तक का इंतजार करना होगा.