दिल्ली देहात के हरफूल विहार से बापरौला गाँव को नजफगढ़ नांगलोई रोड से जोड़ने वाली सड़क की हालत पिछले काफी समय से जर्जर बनी हुई है. ऊपर से सड़कों में बने गड्ढे और कंक्रीट राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं.
बुरी तरीके से टूटी सड़क को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां से गुजरने वाली छोटी या बड़ी सभी गाड़ियां को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता होगा, लेकिन इस रास्ते से जाने वाले लोग इस जर्जर रास्तों से जाने को मजबूर हैं. बता दें कि नजफगढ़-नांगलोई जाने वाले लोग इसी सड़क से आते और जाते हैं.
यह भी पढ़े – सड़क हादसों के मामले में जांच तेज करेगी दिल्ली पुलिस, कमिश्नर का आदेश
कई बार तो इस टूटी सड़क पर फिसल कर बाइक सवार गिर भी जाते हैं. सड़क की हालत इतनी खराब है कि इस रास्ते पर एम्बुलेंस वाले आने से भी कतराते हैं. ऐसे में आपात स्थिति में हॉस्पिटल जाने वाले मरीजों को पैदल या बाइक पर किसी तरह हॉस्पिटल ले जाना पड़ता है.लोगों ने बताया स्कूल जाने के दौरान अक्सर छोटे बच्चे इस सड़क पर गिर पड़ते हैं. अभी ही इस सड़क पर चलने में इतनी परेशानी होती है, लेकिन जब बारिश हो जाती है तो सड़क पर हर तरफ कीचड़ हो जाता है. जगह-जगह सड़क धंस जाती है और तब यहां के लोगों और राहगीरों के लिये ये मुसबीत और बड़ी हो जाती है. कई बार लोगों ने इस समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों तक अपनी शिकायत पहुंचाई पर अब तक किसी ने कोई सुध नहीं ली है. लोगों की सरकार और स्थानीय प्रसाशन से मांग है कि जल्द से जल्द इसे ठीक कराया जाए, जिस से की यहां के लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके.