तपोवन स्थित विधानसभा के गेट पर खालिस्तान के झंडे लगाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बुधवार सुबह साढ़े 8 बजे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी का नाम हरबीर सिंह है जिसकी उम्र 30 साल है. आरोपी लुधियाना जिले के मोरिंडा के रुपनगर में शुगर मिल के पास वार्ड नंबर एक का रहने वाला है.
One accused arrested in 'Khalistan' flag incident, says CM Jairam Thakur
Read @ANI Story | https://t.co/nLgHhvquFg#JairamThakur #HimachalPradesh #Himachal pic.twitter.com/GLMcaz78je
— ANI Digital (@ani_digital) May 11, 2022
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश पुलिस ने बुधवार सुबह रोपड़ के चमकपुर जिले में परमजीत सिंह के घर भी दबिश दी, लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका. पहली गिरफ्तारी एसआईटी इंचार्ज आईपीएस विमुक्त रंजन की निगरानी में की गई है.
मोरिंडा में पकड़ा गया व्यक्ति खालिस्तान का झंडा लगाने के लिए पंजाब से हिमाचल आया था. पुलिस के मुताबिक इस मामले के दोनों आरोपी धर्मशाला के नजदीक एक होम स्टे में ठहरे हुए थे. वो होम स्टे से स्कूटर पर विधानसभा भवन तक गए और रात को खालिस्तान के झंडे लगाए और विधानसभा की दीवार पर खालिस्तान लिख दिया. आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाया था. कॉल डाटा रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस ने मोरिंडा में छापेमारी की और इस व्यक्ति को पकड़ा है.