मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर बिहार को विशेष राज्य के दर्जा की मांग उठाई है। नीतीश कुमार ने इस बार भी केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अपनी हठधर्मिता छोड़े और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे। बिहार सीएम ने गुरुवार को ऐलान किया है कि वे विशेष राज्य के दर्ज की मांग को लेकर अभियान शुरू करने जा रहे है। गांव-गांव जाकर यह डिमांड किया जाएगा कि विशेष राज्य का दर्जा दो। नीतीश कुमार के इस बयान से मोदी सरकारी परेशानी बढ़ने वाली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित जनता दल भी काफी लंबे समय से मांग रही है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए।
केंद्र सरकार और मीडिया पर बोला हमला
सीएम नीतीश ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार कोई काम नहीं कर रही, नहीं कोई मदद। अगर स्पेशल स्टेटस मिल गया तो बिहार के पिछड़े लोगों का दो सालों में ही विकास होने लगेगा। केंद्र सरकार के साथ मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मीडिया वाला हमारी खबरे नहीं छापता नहीं है। केंद्र ने मीडिया पर कब्जा कर लिया है।