महंगाई के इस दौर पर आम आदमी की जेब पर एक और बड़ा बोझ बढ़ने है आपको बता दें कि इंडोनेशिया (Indonesia) ने आज यानी 28 अप्रैल को खाद्य तेलों का निर्यात बंद कर दिया है इंडोनेशिया (Indonesia) के इस कदम का भारत पर काफी असर पड़ने वाला है क्योंकि देश में कई कंपनियां अपने उत्पादों में पाम ऑयल का इस्तेमाल करती है ऐसे में रोजमर्रा की कई चीजें महंगी होने वाली हैं खास बात यह है कि इसका असर भारत समेत कई देशों पर सबसे ज्यादा देखा जा सकता है खास तौर पर भारतीयों के लिए यह खबर और ज्यादा परेशान करने वाली हो सकती है क्योंकि देश में खाने के तेल तो महंगे होंगे ही साथ ही रोजमर्रा की कई चीजों और भी ज्यादा महंगी होने वाली है।यानी जेब पर बोझ पड़ने वाला है दरअसल देश की कई कंपनियां अपने उत्पादों में पाम ऑयल का इस्तेमाल करती हैं ऐसे में निर्यात बंद होने के बाद इनके दामों में खासा उछाल आने की उम्मीद जताई जा रही है।
भारत खाद्य तेलों का सबसे बड़ा आयातक है और जरूरत का 50-60 फ़ीसदी खाद्य तेल आयात करता है। इंडोनेशिया (Indonesia) के इस फैसले का असर इसलिए भारत पर ज्यादा पड़ेगा क्योंकि भारत अपनी जरूरत का 50 फ़ीसदी से ज्यादा पाम तेल इंडोनेशिया से ही आयात करता है।
यह भी पढ़े – BREAKING NEWS : देहरादून में 2 छात्र मिले कोरोना संक्रमित, सचिवालय का एक आईएएस और डॉक्टर भी मिले संक्रमित
पहले ही यूक्रेन-रूस युद्ध के कारण देश मे सनफ्लार ऑयल महंगा हो चुका है वही देश में सरसों के तेल के दामों में काफी तेजी देखी गई है इन सबके बीच पाम ऑयल के निर्यात पर लगी रोक और मुश्किल बढ़ाने वाली है।
आपको बता दें कि अब पाम तेल के महंगे होने से ना केवल देश में एडिबल ऑयल महंगा होगा बल्कि कई उपभोक्ता वस्तुएं जैसे केक बिस्किट और चॉकलेट से लेकर शैंपू साबुन तक के दाम बढ़ने वाले हैं।