कुलगाम में बीते 22 घंटों से चल रही सेना और आतंकियों के बीच मुठभेंड में सेना के जवानों ने 5 आतंकवादियों को मार गिराया है। पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन अपने अंतिम चरण में है।
भारतीय सशस्त्र बलों ने कुलगाम मुठभेड़ में पांच आतंकियों को मार गिराया है। तीनों आतंकी लश्कर ए तैयबा से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। कुलगाम डीएच पोरा के सामनों गांव में करीब 22 घंटे से आतंकियों से मुठभेड़ जारी है।
“Kulgam Update – Day 2: Five #terrorists neutralized by Kulgam Police, Army, and CRPF. #Incriminating materials recovered. #Operation in final stage; area being sanitized.@JmuKmrPolice https://t.co/mcZ5EoU1XK
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) November 17, 2023
सुरक्षा बलों ने उस घर में ब्लास्ट कर दिया है। जिसमें आतंकी पिछले 22 घंटों से छिपे हुए थे। ब्लास्ट के कारण घर में आग लग गई है। गुप्त सूचना के आधार पर भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस की कार्रवाई में कुल पांच आतंकियों के घेरे होने की संभावना थी। पुलिस ने कहा कि ऑपरेशन अपने अंतिम चरण में है और मारे गए आतंकवादी की पहचान की जा रही है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ कुलगाम जिले के डीएच पोरा इलाके के समनो में गुरुवार दोपहर से शुरू है। कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “दिन 2: कुलगाम पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया। आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। ऑपरेशन अंतिम चरण में है; इलाके को साफ किया जा रहा है।”