देहरादून: आज दस दिवसीय पेंशन प्रकाश यात्रा का शुभारम्भ प्रातः 10:00 बजे शहीद स्मारक देहरादून से किया गया । पेंशन प्रकाश यात्रा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत और प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह रावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया l पेंशन प्रकाश यात्रा का उद्देश्य पुरानी पेंशन को लेकर पूरे प्रदेश में व्यापक सहमति बनाना है। यह यात्रा उत्तराखंड के सभी तेरह जनपदों और प्रमुख कस्बों से होकर गुजरेगीl दस दिनों में यह यात्रा लगभग 2200 किलोमीटर की यात्रा तय करेगीl यात्रा के ज़रिए पेंशन के समर्थन में 10,000 कर्मियों के हस्ताक्षर करवाने का भी लक्ष्य रखा गया है।
यात्रा के शुभारंभ करने के समय प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० डी० सी० पसबोला, रेवती नंदन डंगवाल, प्रांतीय महामंत्री सीताराम पोखरियाल, प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित जोशी, शंकर पाठक, मोहन चौहान, दाता राम भट्ट, माखन लाल शाह, सुरेश रावत, धीरज रवि, सतीश बलूनी, अर्जुन पंवार शहीद स्मारक, देहरादून में मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें – दिव्यांग बच्चे को विमान में सवार होने से रोकने का मामला, इंडिगो पर पांच लाख का जुर्माना
यात्री दल में पौड़ी से सुबोध नेगी, कमलेश मिश्र, पंकज ध्यानी, पूर्व सैनिक राजेश कुकरेती, अजय नेगी, सतीश बलूनी, मुकेश वशिष्ठ, टिहरी दाताराम भट्ट, बृजेश पंवार, उधम सिंह नगर से योगेश घिल्डियाल, अल्मोड़ा से रविशंकर गुसाईं, चम्पावत से कीर्ति गहतोड़ी, रुद्रप्रयाग से अंकित रौथाण, रणवीर सिन्धवाल और प्रदेश अध्यक्ष मुकेश प्रसाद बहुगुणा शामिल हैं।