बसंत पंचमी के मौके पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने समाल्टा पहुंचकर चालदा महासू देवता के दर्शन किए. साथ ही स्थानीय महिलाओं ने बसंत ऋतु के होरी गीतों पर नृत्य किया. जिसे देख सभी मंत्र मुग्ध हो गए. वहीं, बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने अपने पिता रामशरण नौटियाल के साथ महासू मंदिर पहुंचे और सुख समृद्धि की कामना की.
यह भी पढ़ें – DEHRADUN BREAKING : चाकू से हमला करके दोस्त की ली जान अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि बसंत पंचमी के पर्व पर समाल्टा स्थिति चालदा महाराज मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है. जौनसार बावर में बसंत पंचमी के मौके पर ग्रामीणों ने अपने इष्ट देवता चालदा महासू के दर्शन किए और सुख समृद्धि की कामना की । इस मौके पर देवालों की महिलाओं ने होरी गीतों पर नृत्य किया. नृत्य की यह परंपरा पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है. वहीं, सिंगर जुबिन नौटियाल ने अपने पिता और चकराता विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामशरण नौटियाल के साथ मंदिर में मत्था टेका. साथ ही भंडारे का प्रसाद वितरण किया. इस दौरान जुबिन नौटियाल सभी लोगों से भी मिले. साथ ही दर्शन के बाद जुबिन नौटियाल ने अपने पिता रामशरण नौटियाल ने साथ कई गांवों में जनसंपर्क भी किया.