काशीपुर: परिवहन अधिकारी जसवीर सिंह ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया है. परिजनों ने आनन-फानन ने गंभीर रूप से घायल अधिकारी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका ऑपरेशन चल रहा है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
बता दें कि आरटीओ कार्यालय में जसवीर सिंह परिवहन अधिकारी के पद पर तैनात हैं. जसवीर सिंह पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी भी हैं. आज जसवीर सिंह ने अपने निवास पर खुद को गोली मार दी. हालांकि, उन्होंने ऐसा क्यों किया इस का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.
यह भी पढ़े – थानों में जंग खा चुकी गाड़ियों के निस्तारण के विशेष अभियान, DGP ने दिए आदेश
वहीं, गोली की आवाज सुनकर परिजनों और आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल परिवहन अधिकारी जसवीर सिंह को इलाज के लिए मुरादाबाद रोड स्थित सहोता मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.