खटीमा: चुनावी रंजिश में 12 दबंगों ने एक परिवार को जमकर पीटा, ग्रामीणों ने खटीमा-पीलीभीत मार्ग पर लगाया जाम, राकेश टिकैत भी पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पुलिस चौकी सत्रहमील पहुंचकर चुनावी रंजिश से पीड़ित हरप्रीत के परिवार से मुलाकात की। कहा कि हर हाल में न्याय मिलेगा। यदि पुलिस हीलाहवाली करती है तो इसकी जानकारी भाकियू जिलाध्यक्ष गुरसेवक सिंह को दे। किसान यहीं टेंट लगाएंगे। चुनावी रंजिश में मझोला के एक घर में घुसकर करीब 12 दबंगों ने एक परिवार को जमकर पीटा।
यह भी पढ़ें – शिकारी की गोली का शिकार हुआ आदमखोर गुलदार, यहां बनाया था बुजुर्गों को निशाना
पीड़ित पुलिस चौकी पहुंचा तो वहां भी उसके साथ मारपीट की गई। दबंगों ने पुलिस की मौजूदगी में तमंचे से फायर झोंक दिए। इससे ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने पुलिस पर दबंगों को शह देने का आरोप लगाते हुए खटीमा-पीलीभीत मार्ग पर साढ़े चार घंटे तक जाम लगा दिया। पुलिस ने जाम लगाने वालों को बलपूर्वक हटाया। इस बीच मौके पर पहुंचे भाकियू नेता राकेश टिकैत ने पुलिस अफसरों से बात कर कार्रवाई की मांग की।चौकी प्रभारी सत्रहमील को सौंपी नामजद तहरीर में मझोला ग्राम निवासी हरप्रीत सिंह ने कहा कि मतदान से एक दिन पहले 13 फरवरी को एक राजनीतिक दल के करीब 12 कार्यकर्ता वनगवां गांव पहुंचे। चुनाव प्रभावित करने के उद्देश्य से वे शराब, नकदी आदि बांटने लगे।