वैसे तो प्यार जताने का कोई दिन, समय महीना या साल नहीं होता है बस जब दिल चाहे तो अपने पार्टनर को स्पेशल फ़ील करा दो. मगर अब 14 फरवरी का दिन वैलेंटाइंस डे बना दिया गया है तो इसे भी तो मनाना पड़ेगा। इस दिन की ख़ासियत ये है कि आपके पार्टनर्स आपसे कोई न कोई सरप्राइज़ की उम्मीद ज़रूर रखते हैं। और कहीं पहला वैलेंटाइंस डे हो तो फिर तो वो ख़ुद को प्रिंस या प्रिसेस से कम नहीं समझते। इसलिए उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए तैयारी भी तगड़ी करनी पड़ती है। कुछ पार्टनर तो स्मार्ट होते हैं उन्हें पता होता है कि कैसे अपने पार्टनर को इस दिन स्पेशल फ़ील कराना है, लेकिन कुछ थोड़े मासूम होते हैं, जिन्हें इन सबसे कम लेना-देना होता है तो वो पार्टनर बिल्कुल भी न घबराएं और न ही इस दिन का कोई बोझ दिल पर रखें। जैसा कि अभी वैलेंटाइंस डे आने में कुछ दिन हैं उससे पहले आप ये टिप्स पढ़ लो और अपने पार्टनर के हीरो या हिरोइन बन लो।
यह भी पढ़ें – हरिद्वार में पार्टी के ही वर्कर ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगाया मारपीट का आरोप
Valentine’s Day
वैसे टिप्स बहुत ज़्यादा किफ़ायती और आसान हैं, जिन्हें आप घर पर भी ट्राई कर सकते हैं क्योंकि कोरोना का टाइम चल रहा है और लोग बाहर जाने से थोड़ा कतरा रहे हैं. इसके अलावा, ठंड भी जमकर पड़ रही है तो घर पर रहकर पार्टनर के टाइम बिताना ज़्यादा सही रहेगा, लेकिन जो लोग बाहर जा कर सेलिब्रेट करना चाहते हैं उन्हें भी हम मना नहीं कर रहे हैं।
अपने पार्टनर को सरप्राइज़ गिफ़्ट देकर उन्हें ख़ुश कर सकते हैं। अगर आप लिव इन रहते हैं तो उनके सोने से पहले गिफ़्ट को छुपा दें और जब वो उठेंगे तो आपका गिफ़्ट मिलते ही ख़ुश हो जाएंगे। इसके अलावा, अलग-अलग रहते हैं तो उन्हें मिलकर सरप्राइज़ गिफ़्ट दे सकते हैं।
सस्ता और किफ़ायती गुलाब का फूल, प्यार का इज़हार करने के लिए इससे बेस्ट तरीक़ा कुछ भी नहीं हो सकता है। गुलाब का पूरा बंच या फिर एक गुलाब भी आपके प्यार को जताने के लिए बहुत है।
वैलेंटाइंस डे है तो प्यार का इज़हार ज़रूर करें. भले ही पहले हज़ारों बार ही ‘आई लव यू’ क्यों न बोल चुके हों. इस दिन प्यार का इंज़हार करने की बात ही अलग होती है, जो इज़हार के साथ-साथ यादें भी बन जाती हैं।