उत्तराखंड की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी जीएमओयू (गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन) में बसों का टोटा होने लगा है. कंपनी के अधिकतर वाहन चारधाम यात्रा में जाने के कारण यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए वाहन नहीं मिल पा रहे हैं. इससे यात्रियों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. कोटद्वार डिपो में कंपनी की 100 बसें हर दिन स्थानीय लोगों को सफर कराती थी. लेकिन अब मात्र 20% बसें ही यात्रियों की सेवा के लिए लगाई गई है. 80% बसें चारधाम यात्रा पर चलाई जा रही है.
यह भी पढ़े – दिल्ली: जाफराबाद में चाय दुकानदार की हत्या की सुलझी गुत्थी, जानिए क्या था मामला
जीएमओयू ट्रांसपोर्ट कंपनी के कोटद्वार कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में कंपनी के 320 वाहन ही मौजूद हैं. इनमें से 50 प्रतिशत से ज्यादा वाहन चारधाम यात्रा पर है. प्रदेश की करीब 1500 किमी की लिंग रोड पर वाहन नहीं चल पा रहे हैं. कोटद्वार में भी जीएमओयू कंपनी की बसों का टोटा बना हुआ है. इस कारण डग्गामार वाहन यात्रियों से मनमाने किराया वसूल रहे हैं.