विकासनगर सेलाकुई में पिस्टल के दम पर ज्वेलर से लाखों की नगदी व ज्वेलरी की लूट बताते चलें शुक्रवार रात को सेलाकुई में बदमाशो ने लूट की एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशो ने ज्वेलरी शॉप में धावा बोलकर ज्वेलर से पिस्टल दिखाकर मारपीट की और लाखों रूपये और ज्वेलरी लूट कर बदमाश फ़रार हो गये।
दुकान मालिक मुस्तकीम पर पिस्टल की बट से किया बदमाशो ने वार किये। घायल ज्वेलर ने घटना की जानकारी सेलाकुई थाना पुलिस को दी सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है। पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिये हैं।
यह भी पढ़ें – BREAKING NEWS: कोरोना के राज्य में 218 नए मामले सामने आए, 2 मरीज की हुई मौत
पुलिस द्वारा बदमाशो की तालाश लगातार जारी है चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बदमाशो की संख्या दो बताई जा रही है जिन्होने मफलर से मुँह ढका हुआ था। दोनों बदमाश बीस से पच्चीस साल की उम्र के बीच के बताये जा रहे हैं जो चेन खरीदने के बहाने ज्वेलरी शोप में घुसे थे घटना के वक़्त दुकान में ज्वेलर का एक आठ साल का बच्चा भी था जो घटना से काफी डर गया।