आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रदेश कार्यालय में आज स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा (Sunderlal Bahuguna) की पहली पुण्यतिथि (death anniversary) पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान प्रदेश के संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट समेत पार्टी के कई पदाधिकारियों ने कार्यालय में पहुंचकर स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया।
इस दौरान जोत सिंह बिष्ट ने बताया कि स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा ने हमेशा अपने जीवन में कई संघर्ष किए और वह प्रसिद्ध पर्यावरणविद् (environmentalist) रहे जिन्होंने सदैव जल जंगल जमीन की लड़ाई को सर्वोपरि रखा। उन्होंने कहा कि आज सुंदरलाल बहुगुणा हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन हमें उनके विचार और आदर्शों पर चलने की बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड एक पर्वतीय प्रदेश है और पर्वत जैसे महान शख्सियत रहे सुंदरलाल बहुगुणा के अनुसरण पर चलने का कार्य आम आदमी पार्टी शुरू से ही करती आई है। उन्होंने यह भी कहा कि सुंदरलाल बहुगुणा जी के कार्यों को देखते हुए आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने उनके परिजनों को सम्मानित भी किया था। साथ ही भारत सरकार से स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा जी को भारत रत्न देने की अपील भी की थी।