देहरादून: नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद मंगलवार को यशपाल आर्य ने प्रीतम सिंह से उनके आवास पहुंचकर मुलाकात की. इस मौके पर प्रीतम सिंह ने यशपाल आर्य को फूलों का गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेताओं ने चाय पीते हुए कुछ देर आपास में बातचीत की. वहीं, इस मुलाकात को कांग्रेस विधायकों के विरोध से जोड़कर देखा जा रहा है. कांग्रेस हाईकमान के नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष सहित उप नेता प्रतिपक्ष के चयन के बाद से ही पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह नाराज चल रहे हैं
बता दें कि 2022 के चुनावी परिणामों के बाद कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष के साथ उपनेता प्रतिपक्ष का भी चयन कर लिया है. वहीं, इन नामों की घोषणा होने के बाद से ही उत्तराखंड कांग्रेस में घमासान मच गया है. निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह इन नए नामों की घोषणा के बाद से ही नाराज चल रहे थे. साथ ही उन्होंने गुटबाजी का आरोप साबित होने पर विधायक पद से इस्तीफा तक दिए जाने का ऐलान कर दिया था.
यह भी पढ़े – काशीपुर: परिवहन अधिकारी ने खुद को मारी गोली, हालत नाजुक
ऐसे में आज प्रीतम सिंह को मनाने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य उनके यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचे. इस बीच करीब 1 घंटे यशपाल आर्य और प्रीतम सिंह की बंद कमरे में बातचीत हुई. वहीं, मीडिया मुखातिब होते हुए यशपाल आर्य ने कहा कि प्रीतम सिंह को पार्टी का बड़ा नेता हैं. इनका कांग्रेस पार्टी में बहुत बड़ा योगदान है. साथ ही राजनीतिक तौर पर मजबूत पहचान है. ऐसे में उनको मनाने का कोई सवाल नहीं उठता है. मैं उसने मिलने आया हूं क्योंकि यह मेरा फर्ज बनता है.