Lucknow : गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी से अब यूपी ATS लखनऊ (Lucknow) में आगे की पूछताछ करेगी. मुर्तजा पर दर्ज दोनों मुकदमे ATS को ट्रांसफर होने के बाद एक टीम उसे गोरखपुर से लखनऊ ले आई है. अगले 6 दिन वो यूपी ATS की रिमांड में रहेगा.
गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाबलों पर हमला करने वाला अहमद मुर्तजा अब्बासी सिरफिरा नहीं, बल्कि शातिर है. उसके मोबाइल और लैपटॉप से मिले वीडियोज से पता चला है कि मुर्तजा पिछले कई सालों से जेहादी वीडियो देख रहा था. यही नहीं वो जाकिर नाईक के वीडियो से भी काफी प्रभावित था. सूत्रों के मुताबिक, मुर्तजा के लैपटॉप में गोरिल्ला युद्ध की ट्रेनिंग के कई वीडियो ATS को मिले हैं.
यह भी पढ़े – Haridwar: हरिद्वार के बड़े संत पर लगा यौन शोषण का आरोप, मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी कानपुर पुलिस
यही नहीं यूपी एटीएस को जांच में पता चला है कि मुर्तजा नेपाल समेत कई मंदिरों में जाकर रेकी कर चुका था. यही नहीं मुंबई में रह कर मुर्तजा बॉम्बे आईआईटी से मेकैनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के दौरान भी जेहादी वीडियो देखा करता था. ऐसे में अब ATS मुम्बई भी जाकर जांच कर रही है.