गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही कल 3 मई से उत्तराखंड चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी . चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह से कोई समस्या न हो, इसके लिए सरकार पूरी तैयारी कर रही है. ये जानकारी खुद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने रामनगर में दी.
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज सोमवार को नैनीताल जिले के रामनगर में पहुंचे थे. यहां उन्होंने चारधाम यात्रा की तैयारियों के बारे में बताया. मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मास्क जरूरी है. साथ ही सैनिटाइजर का इस्तेमाल भी अनिवार्य किया गया है. कैरिंग कैपिसिटी के अनुसार ही चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति दी गई है.
यह भी पढ़े – BREAKING: ईद पर दिल्ली पुलिस का अलर्ट जारी, कई इलाकों पर बढ़ाई गई सुरक्षा
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि यमुनोत्री के लिए अभीतक 55,093, गंगोत्री के लिए 56,209, केदारनाथ के लिए 1,15,049 और बदरीनाथ धाम के लिए 88,095 श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है. चारोंधामों के लिए कुल 3,15,446 श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है. चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या न आए, इसके लिए सरकार ने पूरी व्यवस्था कर रखी है.