मसूरी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand assembly election 2022) के 14 फरवरी को मतदान होना है. मतदान से सभी राजनीतिक दल अपना कुनबा बढ़ाने में लगे हुए हैं. ताकि चुनाव में उन्हें इसका फायदा मिल सके. इसी कड़ी में शनिवार को बीजेपी ने कांग्रेस के कई नेताओं को अपने पाले में किया है. मसूरी में कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष सतीश ढौंडियाल और गीता कुमाई के साथ बड़ी संख्या में मुस्लिम नेताओं ने भी बीजेपी की सदस्यता ली है.
मसूरी में कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष सतीश ढौंडियाल और कांग्रेस महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष गीता कुमाई और सभासद जसोदा शर्मा आज बीजेपी में शामिल हुईं. इस तीनों के साथ 100 से ज्यादा लोग भी बीजेपी में शामिल हुए हैं, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम मतदाता भी थे. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़े – शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम को कविता के रूप में मिला धमकी भरा पत्र, अंत में लिखा तालिबान
वहीं, इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भाजपा में शामिल हुए सभी नेताओं का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि आम जनता ही उनकी ताकत है. इसी जनता ने उन्हें विधायक बनाया है. उनकी पूरी कोशिश रहती है कि वह उसके साथ खड़े रहे और उनके दु:ख सुख में पूरा सहयोग करें.