हल्द्वानीः उत्तराखंड शासन द्वारा राशन कार्ड धारकों की पात्रता के संबंध में जारी किए गए फरमान का असर नैनीताल जिले में देखने को मिला है. जिले में पिछले 22 दिनों में करीब 850 अपात्र राशन कार्ड धारकों ने अपने राशन कार्ड खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कार्यालय में जमा कराए हैं. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग इन सभी राशन कार्ड के निरस्तीकरण की कार्रवाई कर रहा है.
उत्तराखंड सरकार ने ‘पात्र को हां और अपात्र को ना’ अभियान के तहत 1 मई से सफेद राशन कार्ड धारकों के लिए फरमान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (सफेद राशन कार्ड) के तहत जिस भी राशन कार्ड धारक की मासिक आय 15 हजार रुपए से ऊपर है, वह अपना राशन कार्ड को तुरंत जिला पूर्ति कार्यालय में जमा कराएं, नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.