कालाढूंगी: नगर क्षेत्र में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं नया गांव कॉर्बेट झरने के पास तेज रफ्तार कार खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई. हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली से सामान उतार रहे मजदूर की मौत हो गई. जबकि कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
पुलिस के अनुसार हादसे में पप्पू कुमार कश्यप पुत्र छोटे लाल निवासी चन्दन सिंह नयागांव की मौके पर मौत हो गई. जबकि कार सवार कृष्णा चन्द्र पुत्र नंन्दन राम देवीपुरा चकलुआ व ललित मोहन पुत्र हरीश राम गेबवा बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में कालाढूंगी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया
यह भी पढ़ें – दो बच्चों की मां के साथ बरेली में हुआ रेप, वीडियो बनाकर किया वायरल ; पीड़िता ने लगाई SSP से मदद की गुहार
बताया जा रहा है कार सवार घायल दोनों व्यक्ति पीआरडी के जवान है. घटना से मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है. बताया जा रहा है मृतक के 3 छोटे छोटे बच्चे हैं. थाना अध्य्क्ष राजवीर सिंह नेगी ने बताया मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार की ओर से शिकायत मिलने पर करवाई की जाएगी