हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार की जिला कोर्ट में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग दंपती ने अपने बेटे और बहू से पोता-पोती की मांग की है. अगर, बेटा और बहू उनकी यह मांग पूरी नहीं करते हैं, तो उन्हें हर्जाने के तौर पर बुजुर्ग दंपती को ढाई-ढाई करोड़ यानि कुल 5 करोड़ रुपये देने होंगे. जिला कोर्ट हरिद्वार में दंपती ने इसलिए लिए मुकदमा दर्ज किया है. ऐसे में अब इस मामले की अगली सुनवाई 17 मई को होनी है.
यह भी पढ़े – नैनीताल के आवागढ़ क्षेत्र में छात्र ने लगाई फांसी
रअसल, हरिद्वार के रहने वाले संजीव रंजन प्रसाद बीएचईएल से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. वह इस समय अपनी पत्नी साधना के साथ एक हाउसिंग सोसाइटी में रह रहे हैं. संजीव रंजन प्रसाद के वकील अरविंद कुमार ने बताया कि इस दंपती ने साल 2016 में अपने इकलौते बेटे श्रेय सागर की शादी नोएडा की रहने वाली शुभांगी सिन्हा के साथ की थी. उनका बेटा पायलट और उनकी बहू नोएडा में ही जॉब करती है
This case portrays the truth of society. We invest in our children, make them capable of working in good firms. Children owe their parents basic financial care. The parents have demanded either a grandchild within a year or compensation of Rs 5 crores: Advocate AK Srivastava pic.twitter.com/uH04Q8jEua
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 11, 2022
संजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे की पढ़ाई लिखाई पर अपना पूरा पैसा खर्च कर दिया. उन्होंने अमेरिका में अपने बेटे को ट्रेनिंग दिलवाई. उनके पास अब कुछ भी जमापूंजी नहीं है. अपना घर बनाने के लिए उन्होंने बैंक से लोन लिया. वह इस समय बहुत आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं.