पौड़ी जनपद के दुगड्डा में भी एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं
आपको बता दें कि आज उत्तराखंड में मंगलवार का दिन सड़क हादसों के नाम रहा। जहां चंपावत में वाहन खाई में गिरने से 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई वहीं पौड़ी जिले में भी एक निजी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर 3 लोगों को जान गंवानी पड़ी। पौड़ी जिले में यह दुर्घटना दुगड्डा के पास हुआ है। वाहन में कुल 5 लोग सवार थे जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और दो लोग कोटद्वार के बेस अस्पताल में इलाज के लिए भेजे गए हैं।
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड एसटीएफ का बड़ा काम, पिछले 7 दिनों में इतने लोगों के लौटाए गए पैसे
ये हादसा नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर दुगड्डा-गुमखाल के बीच क्रैंखाल के पास घटित हुआ, जहां कार एक खड्डे में जा गिरी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही दुगड्डा और गुमखाल पुलिस टीमें घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
दुर्घटनाग्रस्त निजी वाहन वेगनार में सवार सभी लोग टीचर बताए जा रहे हैं। नकारी मिली है कि ये सभी लोग प्रखंड जयहरीखाल के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज सारी के शिक्षक थे. इस वाहन से सभी शिक्षक स्कूल जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। मरने वालों में दो महिलाएं और एक पुरुष है। कोटद्वार से गुमखल की ओर जाते समय यह हादसा हुआ।