प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में सियासत जारी है. इस मामले को लेकर जहां बीजेपी कांग्रेस पर कई तरह के आरोप लगा रही है वहीं अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ऐसा बयान दिया है, जो इस विवाद की आग में घी डालने का काम करेगा. हरदा का कहना है कि यदि प्रधानमंत्री आधा घंटा रुक जाते तो कोई बम नहीं फूट जाता. उधर, हरदा का बयान सामने आने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कड़ी निंदा की है.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर चल रहे विवाद पर अपना बयान दिया है. हरीश रावत ने कहा कि जिस तरह से इस मामले को उछाला जा रहा है, उससे लगता है कि बीजेपी मामले को लेकर राजनीति करना चाहती है. उन्होंने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार की एजेंसियों की गलती तो है ही, लेकिन केंद्र की एजेंसियों की भी उतनी ही गलती है.
पीएम मोदी को लेकर हरीश रावत के बयान ‘आधे घंटे रुक जाते तो कौन सा बम फूट जाता’ पर राजनीति मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पलटवार किया है. सीएम धामी का कहना है कि मैं कांग्रेस नेता के बयान की निंदा करता हूं. कांग्रेस किस दिशा में जा रही है, बम विस्फोट जैसे शब्दों का प्रयोग क्यों कर रही है? पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई थी. जिसकी वो कड़ी निंदा करते हैं. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने जांच में हरीश रावत के बयान को शामिल करने की मांग की है.