पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को शिमला (PM Modi in Shimla) पहुंचे जहां उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi)की 11वीं किस्त जारी की. इस 11वीं किस्त में 10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में करीब 21 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. दरअसल केंद्र में मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर शिमला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिरकत की. शिमला में पीएम मोदी ने देशभर में मौजूद केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअली बात भी की.
दरअसल केंद्र में बीजेपी सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर शिमला में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें पीएम मोदी, हिमाचल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष समेत कई मंत्रियों ने शिरकत की थी. इस कार्यक्रम को गरीब कल्याण सम्मेलन का नाम दिया गया था.
यह भी पढ़े – ‘मिनी तिरुपति’ मूर्तियों में तोड़फोड़ के बाद हसन जिले में तनाव
पीएम मोदी सुबह करीब 10.30 बजे शिमला के अनाडेल हेलीपेड पर उतरे जहां सीएम जयराम ठाकुर ने उनका स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी का रोड शो हुआ. पीएम मोदी ने अपनी कार से ही लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. सड़क के दोनों तरफ खड़े लोगों ने पीएम का फूलों से स्वागत किया. रोड शो खत्म होने से पहले पीएम मोदी अपनी गाड़ी से उतरे और शिमला के मॉल रोड पर कुछ दूर पैदल चलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.
मंच पर पहुंचते ही सीएम जयराम ठाकुर ने पीएम को हिमाचली टोपी और शॉल भेंट करके स्वागत किया. पीएम मोदी को हिमाचल के प्रसिद्ध भीमाकाली मंदिर का स्कैच भी भेंट किया गया जिसे हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट्स के छात्रों ने तैयार किया है.
पीएम मोदी ने इस दौरान देशभर में मौजूद केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत की. इनमें पीएम किसान सम्मान, मुद्रा ऋण स्कीम, पीएम आवास योजना जैसी केंद्रीय योजनाएं शामिल है. देश के अलग-अलग हिस्सों से केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थी वर्चुअल माध्यम से जुड़े और पीएम मोदी ने इनके साथ संवाद किया.