पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन कर दिया है. इस संग्रहालय में प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक सभी प्रधानमंत्रियों के जीवन से जुड़ी कई जानकारी को विस्तार से बताया गया है.
यह भी पढ़े – ‘धन सिंह रावत तेरा कमाल, सहकारिता बैंक घोटाले में हुए मालामाल’, नारे लगाकर महिला कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा
इसके साथ ही प्रधानमंत्री संग्रहालय मेरे जानकारी दिखाने के लिए वर्चुअल रियलिटी, ऑगमेंटेड रियलिटी, इंटरेक्टिव कियोस्ककियोस्क, मल्टीमीडिया सहित कई अन्य अत्याधुनिक तकनीक का यूज़ किया गया है। यह संग्रहालय 15, 600 वर्ग मीटर में फैला हुआ है जिसे 217 करोड रुपए की लागत से तैयार किया गया हैं।
नेहरू मेमोरियल म्यूजियम, प्रधानमंत्री संग्रहालय में बदल जाने के बाद अब इसमें सभी प्रधानमंत्री से जुड़ी यादों को सजा लिया है। पहले पंडित जवाहर नेहरू से ही जुड़ी यादों को रखा गया था। इसके साथ ही सभी प्रधानमंत्रियों के कुछ लेटर भी रखे गए हैं, प्रधानमंत्रियों के निर्णयों के बारे में भी बताया गया है कि जिसे आप देख सकते हैं । वर्चुअल रियलिटी, ऑगमेंटेड रियलिटी सहित कई अत्याधुनिक तकनीक के जरिए आ प्रधानमंत्रियों के साथ फोटो खिंचवा सकते हैं।