दिनाँक 28/01/2022 थानाध्यक्ष रानीपोखरी शिशुपाल राणा को होमगार्ड केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान थानों से HC प्रशिक्षक गंभीर सिंह द्वारा जरिए टेलीफोन सूचना दी कि हमारे प्रशिक्षण संस्थान के नवनिर्मित छात्रावास के कमरों के ताले तोड़कर पानी की टोंटी तोड़कर चोरी की गई है चोरी करने वाली किसी महिला को अभी-अभी परिसर से जाते हुए देखा गया इस सूचना पर तत्काल महिला उपनिरीक्षक प्रीति सैनी को मय कांस्टेबल और महिला कांस्टेबल के तुरंत होमगार्ड प्रशिक्षण संस्थान थानो भेजा गया और प्रशिक्षक गंभीर सिंह से संपर्क करने हेतु कहा गया जिनके द्वारा प्रशिक्षक गंभीर सिंह के साथ मिलकर प्रशिक्षण संस्थान के आसपास सघन चेकिंग अभियान चलाकर चोरी करने वाली महिला अभियुक्ता संगीता को मय चोरी की 05 टोंटी ,03 मिक्चर टोंटी और 04 टूटे हुए तालों के साथ पकड़ा गया। अभियुक्ता को थाने लाकर प्रशिक्षक गंभीर सिंह की लिखित तहरीर के आधार पर में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 07/2022 धारा 457,380,411 भादवी0 का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
यह भी पढ़ें – अब फरवरी में रहेंगे 12 दिन बैंक बंद, ये रही छुट्टियों की पूरी लिस्ट
पूछताछ पर गिरफ्तार महिला द्वारा कहा गया कि मैं कबाड़ बीनने का काम करती हूं कई दिनों से थानों के आसपास घूम रही थी कबाड़ नही मिल रहा था कि मैंने देखा यहां एक नई बिल्डिंग बनी है जिसमें कोई नहीं रह रहा था बिल्डिंग काफी बड़ी थी मैंने सोचा कि इसमें काफी बाथरूम होंगे और नई नई पानी की टोंटियों लगी होंगी मुझे लालच आ गया क्योंकि पानी की स्टील और पीतल की टोंटियों काफी महंगी बिक जाती है इसलिए आज मैंने मौके का फायदा उठाकर चोरी की थी लेकिन पकड़ी गई हूं माफ कर दो।