पौड़ीः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का मतदान सोमवार 14 फरवरी को संपन्न होने के बाद जिला मुख्यालय पौड़ी में मतदान की टीमें पहुंचने लगी हैं. जिले की 6 विधानसभा सीटों से सभी पोलिंग पार्टियों ने जिला मुख्यालय पौड़ी के जीआईसी में बनाए गए स्ट्रांग रूम में ईवीएम, वीवी पैट समेत निर्वाचन सामग्रियों को जमा करवाना शुरू कर दिया है. 10 मार्च को मतगणना होगी.
गौरतलब है कि पौड़ी की 6 विधानसभा सीटों के लिए 947 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जिसके सापेक्ष इतने ही ईवीएम और वीवीपैट को इस्तेमाल किया गया था. हालांकि, खराबी और तकनीकी खामियों के चलते बैकअप के लिए अतिरिक्त ईवीएम भी रखी गई थी. सभी सामग्रियां अब पौड़ी नगर के राजकीय इंटर कॉलेज में जमा होने लगी हैं. सोमवार देर शाम से नजदीक की पोलिंग पार्टियां पहुंचनी शुरू हो गई थीं. पोलिंग पार्टियों के पहुंचने का सिलसिला देर तक भी जारी रहा.
यह भी पढ़ें – रुद्रप्रयाग में पोलिंग पार्टियों को बेतुके फरमान से हुईं भारी दिक्कतें, भूखे जमीन पर सोए कर्मी
वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि सभी 947 बूथों पर मतदान 14 फरवरी को शाम 6 बजे समाप्त हो गया था. कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत निकालने में देरी हुई. बावजूद इसके रात साढ़े 9 बजे तक मतदान का प्रतिशत पहुंच चुका था. उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियां अपने साजो सामान के साथ अब मुख्यालय पहुंचना शुरू हो गए हैं. ईवीएम व अन्य निर्वाचन सामग्री को जमा करने के लिए विधानसभा सीट वार स्टॉल बनाए गए हैं. पोलिंग पार्टियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए अतिरिक्त स्टॉल भी बनाए गए हैं.