पुणे : महाराष्ट्र पुलिस ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्या के केस में आरोपी शूटर संतोष जाधव को हिरासत में लिया है. उम्मीद है कि महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) कुलवंत कुमार सारंगल जल्द ही इसकी जानकारी मीडिया के साथ साझा करेंगे. सुत्रों के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य जाधव को पुणे जिले के मंचर पुलिस स्टेशन में दर्ज 2021 हत्या के मामले में हिरासत में लिया गया है. बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हालांकि पुलिस ने एक के बाद एक कई खुलासे किए हैं परंतु अभी कई पहलुओं की जांच बाकी है.
संतोष जाधव पिछले एक साल से फरार चल रहा था. अधिकारी ने कहा कि मूसेवाला हत्याकांड की जांच में उसका और एक नागनाथ सूर्यवंशी का नाम सामने आया है. पुलिस ने पुणे ग्रामीण इलाकों में तलाश तेज कर दी और 2021 के हत्याकांड के बाद जाधव को पनाह देने के आरोप में सिद्धेश कांबले उर्फ महाकाल को गिरफ्तार कर लिया. बिश्नोई गिरोह ने पिछले सप्ताह उसके खिलाफ मंचर थाने में मकोका के तहत मुकदमा दर्ज किया था.