नेशनहल हेराल्ड केस में ईडी की ओऱ से राहुल गांधी से पूछताछ तीसरे दिन भी जारी है। राहुल गांधी लगातार तीसरे दिन ईडी के सवालों का सामना कर रहे हैं। यही वजह है कि अब तक शांति से विरोध की बात कहने वाली कांग्रेस का उग्र रूप सामने आया है। ईडी की कार्रवाई की विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह अब उग्र हो गया है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय दफ्तर के बाहर टायर जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा भी किया। प्रदर्शन को काबू करने के लिए दिल्ली पुलिस ने कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।
ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं का प्रदर्शन तेज हो गया है। खबर है कि पार्टी के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन में टायरों में आग लगा दी। वहीं, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए सड़क पर धरने पर बैठ गए हैं। उस दौरान नेताओं और पुलिस के बीच झड़प की खबरें भी सामने आईं।