राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर नारायणा के एक बूथ पर बुजुर्गों में अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है, लेकिन उनमें उनमें नेताओं के प्रति नाराजगी भी दिख रही है. उनका कहना था कि चुनाव में जीतकर कोई भी आए लेकिन काम कोई नहीं करता. उनका कहना था कि वह अपना वोट खराब नहीं कर सकते. वहीं, इन केंद्रों पर बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर की कमी की भी शिकायत की गई.
कई बुजुर्ग अपनी स्कूटी या बाइक से वोट डालने यहां पहुंच रहे हैं. वहां पर स्थानीय लोग या सुरक्षाकर्मी उन्हें मतदान करने में सहायता कर रहे हैं. उनमें वोट डालने के प्रति उत्साह तो थी लेकिन नेताओं के प्रति निराशा भी थी. एक बुजुर्ग मतदाता ने कहा कि वह अपना वोट खराब नहीं करना चाहते लेकिन उन्हें किसी भी नेता से कोई उम्मीद नहीं. चुनाव से ठीक पहले वे हाथ-पैर जोड़ते हैं लेकिन जीतते ही गायब हो जाते हैं.
यह भी पढ़े – UKD ने पूर्व CS ओमप्रकाश को बताया ‘जबरदस्त भ्रष्टाचारी’, विजिलेंस SP को फाइल सौंप की जांच की मांग
वहीं, भाजपा के पूर्व पार्षद प्रमोद तंवर ने इन मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर की कमी की शिकायत की. उनका कहना था कि व्हीलचेयर की कमी की वजह से बुजुर्ग मतदाताओं को काफी परेशानी हो रही है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि हर मतदान केंद्र पर चार व्हीलचेयर हैं. लेकिन प्रमोद तंवर का कहना है कि दो व्हीलचेयर होने की वजह से मतदाताओं को दिक्कतें हो रही है.
वहीं, दूसरी तरफ बूथ पर मौजूद दिल्ली पुलिस के जवान और चुनाव आयोग के अधिकारी सभी मतदाताओं से मास्क के साथ वोटिंग करने की अपील कर रहे हैं. उनका कहना है कि प्रदेश में जिस तरह कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं, वैसे में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओं को भीड़ में मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए.