ग्रेटर नोएडा के जेवर में किसानों ने महापंचायत बुलाई. इस महापंचायत को संबोधित करने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत जेवर पहुंचे. जहां उन्होंने किसानों को संबोधित किया. किसानों का कहना है कि बढ़ा हुआ 64 प्रतिशत मुआवजे सहित जिन किसानों को जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण करके दूसरी जगह स्थापित किया गया है. उन किसानों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ किसानों के परिजनों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए. किसानों की महापंचायत को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है.
यह भी पढ़े- गाजियाबाद : ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, इलाके में मची अफरा-तफरी
किसानों के मुद्दे पर राकेश टिकैत ने सरकार को जमकर घेरा. किसानों की महापंचायत में सैकड़ों किसानों सहित बड़ी तादाद में महिलाएं भी शामिल हुईं. किसानों की महापंचायत को देखते हुए जेवर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.