चकराता विधानसभा भाजपा प्रत्याशी रामशरण नौटियाल और उसके सुपुत्र बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल त्यूनी पहुंचे जहां नौटियाल ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि जौनसार बावर को प्रीतम सिंह ने सिर्फ ठगने का काम करा है , रोजगार के नाम पर एक माचिस की फैक्ट्री तक नहीं लगा पाए 65 वर्ष में । वहीं बॉलीवुड सुपर जुबिन नौटियाल ने पूरे त्यूनी मार्केट में रोड शो किया जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर अपना प्यार दिया । और 12 परिवार ने कांग्रेस छोड़ कर भाजपा का दामन थामा
आपको बता दें कि इस चुनाव में बीते चुनाव की अपेक्षा कई बदलाव भी दिखाई देंगे, लेकिन यह भी तय माना जा रहा है कि चकराता सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी रामशरण नौटियाल व कांग्रेस के प्रत्याशी प्रीतम सिहं के ही बीच होगा!
यह भी पढ़ें – 2022 चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ ने दिया 5 साल का हिसाब-किताब
जहां कांग्रेसी अपनी इस सीट पर विरासत के नाम के साथ चुनावी महारत में चकराता सीट पर लगातार जीत हासिल कर रहे हैं ! वही भाजपा के लिए चकराता सीट पर आसानी से इस सीट को भाजपा की झोली में देना भाजपाईयों के लिए आसान काम नहीं हैं, चकराता सीट निकालनी भाजपा पार्टी को ‘ लोहे के चने चबाना ‘ जैसा कठिन कार्य हो गया है!
देखना अब यह होगा कि चकराता विधान सभा सीट में भाजपा पार्टी में कुछ नये बदलाव करने को मिलते है या नहीं ! यह सब पार्टी के कार्यकर्ताओं के ऊपर निर्भर करता है कि भाजपा कार्यकर्ता कितने जिम्मेदारी से पार्टी के लिए बागडोर संभालते है! उनकी यह मेहनत कितना रंग लाती है ।इस बार चुनाव में अन्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशी व निर्दलीय उम्मीदवारों की भी जोर अजमाईश देखने को मिल रही है