मसूरी: एक रिक्शा चालक द्वारा पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता और मसूरी मजदूर संघ सचिव गंभीर सिंह पंवार पर अभद्रता व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. रिक्शा चालक ने मसूरी कोतवाली में तहरीर देते हुए दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. रिक्शा चालक ने शिकायती पत्र में लिखा है कि वह अनुसूचित जाति से संबंध रखता है और रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है.
यह भी पढ़े – शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा…
रिक्शा चालक संजय टम्टा ने कहा कि उसे पता चला कि झूलाघर पर पालिका प्रशासन द्वारा हाइड्रोलिक गेट लगना प्रस्तावित है. जिसके विरोध में रिक्शा चालकों के साथ वह उसने स्वयं मंगलवार सुबह नगर पालिका परिषद जाकर अपनी लिखित आपत्ति दर्ज कराई गई. जिसके पश्चात नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता व मजदूर संघ सचिव गंभीर सिंह पंवार दोपहर को झूलाघर पहुंचे. इस दौरान गंभीर पंवार द्वारा उनके साथ अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी. इसके साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता द्वारा भी उसके साथ अभद्रता कर गाली-गलौज की गई.
रिक्शा चालक ने शिकायत में दोनों से अपने परिवार को खतरा बताया है. रिक्शा चालक ने मसूरी कोतवाली में तहरीर देते हुए दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं मसूरी पुलिस और उपजिलाधिकारी से सुरक्षा की मांग की है.