लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों की वजह से पूरे देश में महंगाई चरम पर आ गई है। आपको बता देगी 2 दिनों से पेट्रोल डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं देखी गई है लेकिन 17 दिन में पेट्रोल डीजल ₹10 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है। अभी तक तो महंगाई पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर तक ही सीमित थी लेकिन अब महंगाई लोगों के किचन में भी घुस गई हैं। फल, सब्जियों (vegetables) सहित अन्य जरूरी खाने के सामान महंगे हो गए हैं।
सुने पड़े हैं बाजार
देहरादून में बढ़ती महंगाई की वजह से मंडी में सब्जी (vegetables) बेचने वाले दुकानदार महंगाई की वजह से परेशान हो गए हैं। देहरादून और उत्तराखंड के सब्जी और फल विक्रेताओं को भारी नुकसान हो रहा है नवीन फल मंडी निरंजनपुर में सब्जी बेचने वाले लोगों ने कहा कि महंगाई को देखते हुए यहां ग्राहक नहीं आ रहे हैं नींबू ₹200 रुपए किलो है खीरा और कद्दू जैसी 2-3 सब्जियां हैं सस्ती है और पूरा बाजार सुना पड़ा हुआ है।
Uttarakhand | Vegetable & fruit sellers in Dehradun suffer loss amid price hike
“Customers aren’t coming in view of inflation. Lemons are Rs 200/kg… Only 2-3 vegetables like cucumber & pumpkin are inexpensive. The market is deserted,” said Hridesh K Rathore, a vegetable seller pic.twitter.com/Pm2pPohKFa
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 8, 2022
यह भी पढ़े – LPG GAS: भारत में मिल रही है दुनिया की सबसे महंगी एलपीजी गैस सिलेंडर, पढ़िए पूरी खबर
पेट्रोल डीजल, सी एन जी और पीएनजी की बढ़ती कीमतों का असर अब आम आदमी की रसोई में भी देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड में महंगाई की मार ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है अब तक खाने की थाली से सब्जी (vegetables) भी दूर होती दिख रही है। आलम यह है कि रोजाना की जरूरतों के सामानों के साथ सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं पिछले कुछ दिनों में सब्जियों की कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है एक छोटे से नींबू के लिए ₹10 रुपए के दाम चुकाना पड़ रहा है और वही भिंडी, परवल और सब्जियां भी ₹100 किलो के पास पहुंच गई है।