लक्सर एसडीएम संगीता कनौजिया (Sangeeta Kanojia) के वाहन को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एसडीएम संगीता कनौजिया (Sangeeta Kanojia) के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. एसडीएम गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. एसडीएम को रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि एसडीएम रुड़की से लक्सर जा रही थीं. इसी दौरान लंढौरा स्थित सोलानी पुल के पास ये हादसा हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.
हादसा इतना जबरदस्त था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. रुड़की क्षेत्र के लंढौरा के पास सोलानी पुल पर एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया (Sangeeta Kanojia) की गाड़ी की एक ट्रक के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमें एसडीएम लक्सर के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एसडीएम संगीता कनौजिया खुद गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें उपचार के लिए रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन के अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़े – BREAKING NEWS: उत्तराखंड में दिखा कोरोना का कहर, कोरोना पॉजिटिव मिली छात्र, CMO ने जारी किया सर्कुलर
जानकारी के मुताबिक मंगलवार करीब 12 बजे एसडीएम लक्सर संगीता कनौजिया (Sangeeta Kanojia) सरकारी गाड़ी से रुड़की की ओर से लक्सर जा रही थीं. लंढौरा के पास सोलानी पुल पर पहुंचने पर उनके गाड़ी की एक ट्रक के साथ टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
ड्राइवर गोविंद राम की मौके पर मौत: टक्कर इतनी भीषण थी कि SDM संगीता कनौजिया के ड्राइवर गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई. गोविंद झबीरन का रहने वाला था. हादसा तब हुआ जब सामने से आ रहे ट्रक ने एसडीएम की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी.
अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे: हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर योगेंद्र सिंह रावत समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एसडीएम संगीता कनौजिया को देहरादून के किसी अस्पताल में ले जाने की तैयारी है.