सफदरजंग अस्पताल में हजारों सिक्योरिटी गार्ड्स हड़ताल पर हैं. दरअसल अस्पताल प्रशासन द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के टेंडर दूसरी कंपनी को दे दिया गया है, ऐसे में दूसरी कंपनी नए लोगों को अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड्स के लिए भर्ती कर रही है, जिससे अस्पताल में कार्यरत हजारों सिक्योरिटी गार्ड्स नाराज है. उनका कहना है कि वे कई सालों से सफदरजंग अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम कर रही है, लेकिन अब अस्पताल प्रशासन के इस फैसले के बाद वह कहां जाए.
यह भी पढ़े- मानव अंग मामला: पुलिस को मिला महत्वपूर्ण सुराग, देखें सीसीटीवी
हड़ताल कर रहे सिक्योरिटी गार्ड्स का कहना है कि पहले सफदरजंग अस्पताल की सुरक्षा का जिम्मा ट्रिग कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड कर रहे थे, लेकिन अब अस्पताल प्रशासन की तरफ से नए आदेश के बाद एसआईएस कंपनी को टेंडर दिया गया है. इसके तहत अब एसआईएस कंपनी नए लोगों को भर्ती करेगी, लेकिन अब हम जो पिछले कई सालों से सफदरजंग अस्पताल की सुरक्षा में तैनात थे कहां जाएं.
सिक्योरिटी गार्ड का कहना है कि हम लोगों के लिए यह नौकरी सहारा थी. आज न ही हमारे पास पैसा है और न ही काम ऐसे में स्थिति बहुत खराब है. अस्पताल प्रशासन द्वारा दूसरी कंपनी को टेंडर देने के चलते हमें नौकरी से निकाल दिया जाएगा. नई कंपनी अपने नए लोगों को भर्ती करेगी, इससे हमारी नौकरी खतरे में पड़ गई है. इसलिए आज हम लोग इकट्ठा हुए हैं और प्रदर्शन करने पर मजबूर है. हमारी अस्पताल प्रशासन से मांग है कि पुरानी कंपनी को टेंडर दिया जाए, जिससे कि हमारी नौकरी बचाई जा सके.