Sanjay Singh Arrest: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ देश कई शहरों में पार्टी समर्थक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच दिल्ली में पुलिस और विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई है। जिसमें कई लोगों को चोट आई है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर के पास पहुंच गए। हालांकि पुलिस ने 100 मीटर पहले ही प्रदर्शनकारियों को रोक लिया। इस दौरान पुलिस ने कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।
देश में ‘अघोषित आपातकाल’: AAP
आम आदमी पार्टी ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में ”अघोषित आपातकाल” लागू होने की बात कही है। आप नेता आतिशी ने कहा, “पिछले चार दिनों से, इस देश में एक अघोषित आपातकाल लागू किया गया है… पहले पत्रकारों के घरों पर छापे मारे गए, और उन्हें हिरासत में लिया गया… टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा को हिरासत में लिया गया… उनके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ।” संजय सिंह के घर ED की छापेमारी, फिर भी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया…”
#WATCH | AAP workers and leaders in Delhi protest against the ED arrest of Sanjay Singh in connection with Delhi liquor policy case pic.twitter.com/ttCg6p1pKg
— ANI (@ANI) October 5, 2023
स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर ने कही ये बात
सामचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर देपेंद्र पाठक कहा, “यह आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन है। भीड़ धीरे-धीरे इकट्ठा हो रही है। पेशेवर तरीके से कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस यहां मौजूद है। हम आयोजकों के साथ संपर्क में हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि कानून-व्यवस्था बनी रहे… हम प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश करेंगे…”
यह भी पढ़े – ENG vs NZ: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, विलियम्सन और स्टोक्स नहीं खेल रहे
केंद्र पर हमलावर है AAP
ईडी की इस कार्रवाई के बाद आम आदमी पार्टी लगातार केंद्र पर हमलावर है।दिल्ली आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एक बयान में कहा, “केंद्र सरकार संजय सिंह की आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है। ईडी और सीबीआई दोनों शराब घोटाले की जांच कर रही है। ईडी को अभी तक कुछ नहीं मिला है। इस घोटाले में कुछ बरामद नहीं हुआ है।”
#WATCH | Delhi: Delhi Minister and AAP leader Atishi says, “Since the last four days, an undeclared emergency has been implemented in this country… First, raids were conducted on the houses of journalists, and they were detained… TMC MP Mahua Moitra was detained… Nothing… pic.twitter.com/MuXhAMH0rE
— ANI (@ANI) October 5, 2023
10 घंटे तक चली छापेमारी
गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने आप नेता संजय सिंह के घर पूरे दिन तलाशी ली, इसके बाद शाम पांच बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। संजय सिंह की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही उनके आवास के बाहर आप समर्थकों का हूजूम इकठ्ठा हो गया। सांसद को गिरफ्तारी के बाद ईडी दफ्तर ले जाया गया। बता दें कि बुधवार सुबह करीब 7 बजे से ईडी की टीम उनके घर पहुंची थी और करीब 10 घंटे की छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया ।