अहमदाबाद. गुजरात के बरोई गांव में कच्छ वीजा ओसवाल जैन समुदाय ने अपने समाज की घटती आबादी पर चिंता जताते हुए हम दो, हमारे तीन योजना की घोषणा की है। इसमें समाज के युवा जोड़ों को एक से ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। दंपती के दूसरे और तीसरे बच्चे को 10-10 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसमें से एक लाख रुपए बच्चे के जन्म पर मिलेंगे। बाकी नौ लाख रुपए उसके हर जन्मदिन पर 50,000 रुपए की किस्त के रूप में 18 साल का होने तक दिए जाएंगे।
संगठन के सचिव अनिल केन्या के मुताबिक योजना सिर्फ बरोई गांव में जैन समुदाय के लोगों के लिए है। गांव में जैन समाज अल्पमत में है। गांव में 400 जैन परिवार हैं। इनमें मुश्किल से 1,100 से 1,200 सदस्य हैं। मुंबईगरा केवीओ जैन महाजनों (मुंबई जा चुके समुदाय के लोगों का संगठन) की ओर से शुरू की गई इस योजना का लाभ 1 जनवरी, 2023 के बाद जन्म लेने वाले हर दूसरे और तीसरे बच्चे को मिलेगा