महंगाई के बीच अब अंबुजा और एसीसी सीमेंट कंपनियां बिकने जा रहे हैं आपको बता दें कि सीमेंट में तेजी को देखते हुए अब होलसिम ग्रुप जो की सीमेंट सेक्टर में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है हाइलाइट्स दामों में भारी बढ़ोतरी के बीच बिकने जा रहे अंबुजा और एसीसी सीमेंट की कंपनियां प्रीमियम वैल्यूशन को देखते हुए भारत से निकालने की फिराक में है होलसिम ग्रुप प्रदूषणकारी यूनिटों को बेचकर अपनी कार्बन फूट प्रिंट बैलेंसशीट को सुधारने की फिराक में कंपनी, अब भारत से निकलने का मन बना चुकी है भारत में अडानी ग्रुप और जेएसडब्ल्यू इसकी सीमेंट कंपनियों को खरीदने की रेस में सबसे आगे है माना जा रहा है कि अब एवेन्यू सुपरमार्ट के मालिक राधा किशन दमानी भी इसमें रूचि ले रहे हैं आखिर क्यों बिक रही है अंबुजा सीमेंट और एसीसी लिमिटेड कंपनियां?
सीमेंट की एक बोरी के दाम 400 रुपए से ज्यादा हो चुके हैं। ऐसे में देश के सीमेंट सेक्टर (Cement Sector) में अचानक अरबपतियों की दिलचस्पी बढ़ गई है। भारत के सबसे मूल्यवान बन चुके अडानी ग्रुप (Adani Group) और जेएसडब्ल्यू (JSW) ग्रुप का भी इसमें भारी इंटरेस्ट देखा जा रहा है। इतना ही नहीं दिग्गज निवेशक और रिटेल चेन एवेन्यू सुपरमार्ट के मालिक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) भी इस सेक्टर में अब बड़ा दांव खेलने की तैयारी में हैं। कार्बन फुट प्रिंट (Carbon Foot Print) की बढ़ती हुई लायेबिलिटी के चलते दुनिया की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी होलसिम (Holcim Group) भारत से अपना कारोबार समेटने की तैयारी में है।
यह भी पढ़े – BREAKING NEWS: पटियाला में खालिस्तान और शिवसेना समर्थकों में झड़प , लहराई गई तलवारे
स्विटजरलैंड की इस कंपनी ने 17 साल पहले भारत में एंट्री की थी। यही Holcim Group अब भारत में अपनी दोनों लिस्टेड कंपनियों अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) और एसीसी लिमिटेड (ACC Ltd) को बेचने जा रही है। इस कंपनियों को खरीदने की होड़ में अडानी ग्रुप, जेएसडब्ल्यू के साथ अब दमानी भी शामिल हो गए हैं। अडानी ग्रुप (Adani Group) और जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW Group) पहले से ही इस होड़ में हैं।
अडानी है कंपनियों को खरीदने की रेस में सबसे आगे
इन कंपनियों को खरीदने की रेस में भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस गौतम अडानी (Gautam Adani) को सबसे आगे माना जा रहा है। अडानी ग्रुप ने हाल में सीमेंट सेक्टर में एंट्री मारी है। इसी तरह जेएसडब्ल्यू ने भी हाल में सीमेंट बिजनस में हाथ आजमाया है। मांग और दाम दोनों में तेजी को देखते हुए दोनों ही ग्रुप पूरी आक्रामकता के साथ सीमेंट बिजनस को बढ़ा रहे हैं। फिलहाल भारतीय सीमेंट बाजार में आदित्य बिड़ला समूह की अल्ट्राटेक सबसे बड़ी कंपनी है। अल्ट्राटेक की सालाना क्षमता 117 मिलियन टन है। अंबुजा सीमेंट और एसीसी लिमिटेड की संयुक्त क्षमता 66 मिलियन टन सालाना है। यानी जो भी इन दो कंपनियों को खरीदेगा वह सीमेंट मार्केट में सीधे दूसरे नंबर पर आएगा।