I.N.D.I.A Coalition Meeting : विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस यानी इंडिया गठबंधन ने घटक दलों के बीच समन्वय के लिए कोऑर्डिनेशन कमेटी आज पहली बैठक होगी। नई दिल्ली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार की अध्यक्षता में उनके आवास पर यह मीटिंग हो रही है। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों के बारे में चर्चा की जाएगी। इसको लेकर सभी पार्टियां अपनी नीति तैयार कर रही है।
अभिषेक बनर्जी नहीं होंगे शामिल
आज दिल्ली में होने जा रही INDIA दल की बैठक में तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी के ना आने पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत ने कहा कि अभिषेक बनर्जी इस कमेटी के सदस्य हैं और वे नहीं आ सकते क्योंकि केंद्र सरकार ऐसा नहीं चाहती। ED ने अभिषेक बनर्जी को आज की तारीख पर बुलाया है। हमने उनको कहा है कि हम उनकी कुर्सी खाली रखेंगे और संदेश देंगे कि किस तरह से केंद्रीय एजेंसी हमारे INDIA के सदस्यों को यातना दे रही है।
सुशील मोदी का इंडिया एलाइंस कोआर्डिनेशन कमेटी पर हमला
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने इंडिया एलाइंस कोआर्डिनेशन कमेटी पर पलटवार किया है। सुशील मोदी ने कहा कि इस बैठक में कोई बड़ा नेता नहीं है। उनकी बैठक से कोई ना कोई नाराज होकर ही बाहर निकलता है। उनके पास कोई चेहरा नहीं है हर पार्टी अपने नेता को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बता रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इनके गठबंधन के लोगों के पास कोई काम नहीं है, वे बीते कुछ दिनोें से सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं।