आने वाले कुछ दिनों में उत्तराखंड की नौकरशाही में परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी राधिका झा देखभाल अवकाश से लौट आई है। उधर आईएसएस अधिकारी एस ए मुरुगेशन 5 साल की प्रतिनियुक्ति पर तमिलनाडु जाने वाले हैं। केंद्र सरकार से उनकी तैनाती के आदेश हो चुके हैं। आईएएस कैडर के दो अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच शासन सत्र पर प्रशासनिक फेरबदल के भी आसार है दिल्ली से देहरादून लौटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी ऐसे संकेत दिए हैं।
इस मतलब की शुरुआत सचिवालय से होगी। सचिन राधिका झा बाल देखभाल अवकाश से लौट तो आई है, लेकिन अभी उनकी तैनाती नहीं हुई है। वित्त सचिव अमित नेगी और प्रमुख सचिव आरके सुधांशु को केंद्र से प्रतिनियुक्ति की मंजूरी मिल चुकी है। वही अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं।
यह भी पढ़े – Haldwani: हल्द्वानी में 4,500 घरों पर चलेगा बुलडोजर, नागालैंड और असम से बुलाई गई फोर्स
इंग्लिश 2005 बैच के आईएएस अधिकारी मुरुगेशन भी प्रतिनिधि पर जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने उन्हें तमिलनाडु की कल्प कलम इंदिरा गांधी एटॉमिक रिसर्च सेंटर में इंटरनल फाइनेंस एडवाइजर के पद पर तैनाती दी है। क्रमिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अनुसूचित दीपक शर्मा ने मुख्य सचिव को इस संबंध में पत्र भेजा है। मुरुगेशन के पास अभी आप का प्रबंध या ग्रामीण विकास का जिम्मा है। उत्तराखंड आपदा की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है।
उत्तराखंड में धामी सरकार फिर से बनने के बाद पहले दायित्वधारी को नियुक्त किया जा चुका है. सरकार ने अल्पसंख्यकों के कल्याण व उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम गठित किया है. इसमें निगम के अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष नामित किया गया है. शहीद अहमद को उपाध्यक्ष नामित करने पर राज्यपाल द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है. शहीद अहमद धामी सरकार में पहले दायित्वधारी है.