मेसुमा: दिल्ली की विशेष एनआईए अदालत द्वारा यासीन मलिक को सजा सुनाने वाली है. इस दौरान यासीन मलिक की बहन ने अदालत के फैसले का इंतजार करते हुए कुरान पढ़ी. वहीं पड़ोसी और रिश्तेदार उसकी रिहाई की मांग करते नजर आए. स्थानीय लोगों ने विरोध में पथराव भी किया है. इसके अलावा श्रीनगर शहर की बात करें तो कई इलाकों में दुकानें बंद हैं. सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम दिखाई दे रही है और भारी पुलिस बल तैनात है
खबर है कि श्रीनगर के मैसुमा में यासीन मलिक के घर के पास उनके समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई है. वहीं, पत्थरबाजी कर रहे समर्थकों को रोकने के लिए सुरक्षा बलों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. साथ ही मैसुमा में मलिक के घर के पास बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. इसके अलावा ड्रोन से इलाके की निगरानी की जा रही है.