श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में जोजिला दर्रे में एक टैक्सी के गहरी खाई में गिर जाने से नौ लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार देर रात एक टैक्सी श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग से फिसल कर गहरी खाई में जा गिरी. यह टैक्सी करगिल से श्रीनगर जा रही थी. उन्होंने बताया कि पुलिस, सेना के जवान और स्थानीय नागरिक हादसे का शिकार हुए लोगों का रेस्क्यू किया. जोजिला पास करीब 3,400 मीटर की ऊंचाई पर है.
वैन में पिता-पुत्र समेत कुल नौ लोग सवार थे. वैन कारगिल से सोनमर्ग की ओर आ रहा था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा बुधवार रात को श्रीनगर-लेह रोड पर जोजिला दर्रे पर चीनी नाले के पास हुआ था. हादसे के बाद सात शव बरामद किए जबकि गुरुवार सुबह दो और शव निकाले गए. दुर्घटना में मारने वालों में दो जम्मू-कश्मीर के हैं, अन्य दूसरे राज्यों से आए पर्यटक हैं. हादसे में 20 वर्षीय युवक घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.